रिपोर्ट
कार्यालय
एटा संदेश महल समाचार
शोहदे से परेशान होकर एक किशोरी ने जिला अस्पताल स्थित निर्माणाधीन महिला मैटरनिटी विंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला अवागढ़ हाउस निवासी किशोरी के पिता राजीव कुमार वशिष्ठ ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके मकान में गौरव सिंह सिकरवार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी एमपी नगर थाना कोतवाली नगर किराए पर रहता था। उसकी हरकतों को देखकर तीन माह पूर्व उससे मकान खाली करा दिया था।बाद एमपी नगर में किराए पर रहने लगा। मकान खाली कराने के बाद भी गौरव उनकी 15 वर्षीय पुत्री खुुशी को लगातार परेशान कर रहा था। इससे तंग आकर बेटी ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन महिला मैटरनिटी विंग की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
*****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
**************