खड़े ट्रक से चोरों ने साफ किया डीजल

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर खीरी पिपरिया बाईपास तालाब के किनारे खड़े ट्रक से बीती रात चोरों ने डीजल साफ किया है।
पुलिस चौकी एलआरपी के निकट रात में एक ड्राइवर ने रोड के किनारे बने अपने मकान के समीप ट्रक यूपी 32 डीएन 5259 खड़ा किया था। रात चोरों ने ट्रक से सारा डीजल निकाल कर चंपत हो गए।पुलिस की गश्त कर रही‌।

*****************************
.              आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com

**************