रिपोर्ट
कार्यालय कानपुर
संदेश महल समाचार
साढ़े तीन लाख का गबन और ढाई लाख की चोरी करने का आरोप लगाते हुए 73 वर्षीय वृद्ध ने 71 वर्षीय पत्नी को तलाक के लिए लीगल नोटिस भेजा है।बताते चलें कि यशोदा नगर निवासी अशोक कुमार दीक्षित का विवाह 5 मई 1968 को सुषमा के साथ हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व कर्मचारी अशोक ने अधिवक्ता प्रवीण फाइटर के माध्यम से पत्नी सुषमा को लीगल नोटिस भेजा है। आरोप लगाया है कि जब तक वह नौकरी पर था, सब ठीक था लेकिन 2008 में सेवानिवृत्ति के बाद से ही सुषमा का व्यवहार अपमानजनक हो गया। दोनों पुत्रों व पुत्रवधुओं को उसके खिलाफ कर दिया।भाई के कहने पर सुषमा घर से ढाई लाख रुपए चुराकर ले गई। नोटबंदी के दौरान भी दोनों साढ़े तीन लाख का गबन कर चुके हैं। अब जानमाल का खतरा है।इसके घर से दूर किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। अधिवक्ता फाइटर ने बताया कि अपने मुवक्किल अशोक की ओर से उनकी पत्नी सुषमा को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
*****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
**************