जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

अनुज शुक्ल
सीतापुर (संदेश महल) सांसद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक की सहअध्यक्षता सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने की। बैठक के दौरान विभागवार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के अन्तर्गत विगत की गयी कार्यवाहियों की स्थिति की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि गांव की साफ-सफाई, नाली निर्माण, मार्ग आदि व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये ताकि गांव वालों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुये क्षेत्र पंचायत के माध्यम से भी मनरेगा के कार्य कराये जायें तथा यदि कहीं अनियमितता पायी जाये तो कड़ी कार्यवाही की जाये। जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उन कार्यों में प्रगति लायी जाये। सांसद ने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन गौशालाओं को जल्द ही पूर्ण कराया जाये ताकि गौवंश को उनमें संरक्षित किया जा सके। कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि लोगों को प्रशिक्षित कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त कराये जा सकें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो भी कार्य कराये जाने हैं उनका शिलान्यास जनप्रतिनिधियों से अवश्य करायें तथा सड़कों से संबंधित जो भी कार्य लम्बित हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें बनायी जाये उन्हें अधूरा न छोड़ा जाये, यह सुनिश्चित किया जाये। सड़क से संबंधित जो भी शिकायतें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होती हैं उनको दूर किया जाये तथा सड़क बनाने में प्रयोग होने वाली अच्छी सामग्री का ही प्रयोग किया जाये और बनायी गयी सड़कों का निरीक्षण संबंधित अधिकारी अवश्य करें। विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के निर्देश देते हुये सांसद ने कहा कि पेंशन अन्तरण का कार्य समय से किया जाये। विद्युत के जर्जर तारों को बदलने का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। पेंशन योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाये जाने के दृष्टिगत ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर आयोजन करने हेतु निर्देशित किया। सांसद राजेश वर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोे निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं को शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सेवाओं की सूची प्रदर्शित की जाये। सांसद ने निर्देश दिये कि सड़कों से संबंधित जो भी कार्य हैं उनको मानक के अनुरूप एवं समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये। जो भी पुल अधूरे हैं उनको भी ससमय पूर्ण किया जाये। प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण की समीक्षा करते हुये कहा कि पात्रों को ही आवास दिये जायें तथा जो भी पात्र व्यक्ति आवास पाने योग्य है उनके नाम सूची से न हटाये जायें। उन्होंने कहा कि जहां पर अपात्रों को आवास आवंटित किये गये हैं वहां की जांच कराते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अभी तक किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पाईप लाइन डालने के बाद खराब हुयी सड़कों का रिस्टोरेशन कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाये। जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनकी सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करा दी जाये। जो भी कार्य शेष बचे हैं उनको पूर्ण करते हुये सभी को पानी का कनेक्शन दिया जाये ताकि स्वच्छ पेयजल लोगों को उपलब्ध हो सके। बैठक की सहअध्यक्षता करते हुये सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने निर्देश दिये कि मिश्रिख क्षेत्र में पर्यटन विकास एवं अन्य विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की सूची उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुये उनके माध्यम से संज्ञान मे लाये गये व्यापक जनहित के विषयों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। धान खरीद की पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसानों की सुविधा के दृष्टिगत क्रय केन्द्र स्थापित कराने तथा उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
बैठक के दौरान कारागार राज्यमंत्री उ0प्र0 सुरेश राही, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक सिधौली मनीष रावत, एम0एल0सी0 पवन सिंह चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने कहा कि आज की बैठक में जो भी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं उनका पालन पूर्ण निष्ठा एवं गम्भीरता के साथ किया जाये, किसी प्रकार की लापरवाही कार्यों में न की जाये। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि जनपद में अधिक से अधिक विकास हो और सीतापुर विकास की ओर अग्रसर हो। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी आये हुये जनप्रतिनिधियों को आभार व्यक्त करते हुए। कहा कि जो निर्देश दिये गये हैं उनका शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा। सभी कार्यों में तेजी लाते हुये उनको ससमय पूर्ण किया जायेगा