लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ।
परिवहन निगम हरदोई क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मंगलवार को लखीमपुर और गोला डिपो का निरीक्षण किया। गोला बस अड्डे में गंदगी और अव्यवस्थाएं मिली। इस पर उन्होंने एआरएम से नाराजगी जताई और सात दिन में सुधार लाने के निर्देश दिए। दोपहर करीब दो बजे वह लखीमपुर डिपो पहुंचे। एआरएम के साथ बैठक कर डिपो के लोड फैक्टर और बस संचालन आदि के बारे में जानकारी लेकर बस संचालन के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।हरदोई रीजन के आरएम मनोज त्रिवेदी मंगलवार दोपहर गोला डिपो पहुंचे। उन्होंने डिपो और वर्कशाप का निरीक्षण किया। इस दौरान बस अड्डा गेट पर पेशाबघर जर्जर और पूछताछ के पास मलबा पड़ा मिला,जिसे देख वह भड़क उठे। उन्होंने एआरएम एसके नागर से नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में पेशाब घर का निर्माण और अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। डिपो परिसर में फैली गंदगी, कार्यालय में रजिस्टर आदि का रख रखाव देख नाराजगी जताकर सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। इस पर जिम्मेदार बगले झांकते नजर आए। आएम के पहुंचने की खबर मिलते ही एआरएम और फोरमैन ने डिपो को व्यवस्थित करने का प्रयास किया, लेकिन सब व्यर्थ रहा। डिपो इंचार्ज अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, एसके बाजपेई, प्रेमशंकर कोष्टा, नफासत अली, आलोक अवस्थी, आनंद तिवारी, प्रमोद मिश्रा आदि मौजूद रहे। इसके बाद वह करीब दो बजे लखीमपुर डिपो पहुंचे। डिपो का निरीक्षण कर एआरएम से लोड फैक्टर आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैठक कर कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कोरोना काल में अपनी और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए। एआरएम एसपी सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, नरेंद्र सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
डिपो में सैनिटाइज होंगी अनुबंधित बसें
आरएम ने अनुबंधित बसों को भी बस अड्डे पर सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। जबकि पहले इसकी जिम्मेेदारी बस मालिकों की बताते थे। संचालन के लिए खड़ी बसों में गंदगी और टूूटी सीटें, फटे कवर आदि पर नाराजगी जताई। उन्होंने बसों को रोजाना सैनिटाइज कराने के बाद ही रूट पर भेजने के निर्देश दिए।