लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट राहुल कुमार के साथ।
लखीमपुर-खीरी जिले के बिजुआ विकास खंड के मुड़िया गांव में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया। नवजात शिशु बिना हाथों का है। इलाके में इस अनोखे बच्चे के जन्म लेने की बात फैली तो लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देखने लगे। फिलहाल, मां और नवजात बच्चे की हालत स्वस्थ बताई जा रही है। नवजात शिशु के पिता हेमसिह खुश हैं।