बेटी पैदा हुई तो ससुरालीजनों ने बहू को निकाला घर से

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ

थाना क्षेत्र के ग्राम रुई में बेटी पैदा होने पर ससुरालीजनो ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। आरोप है कि बाइक और सोने की चेन मांगी जा रही है। थाने पहुंची विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम रूई निवासी शिवानी पत्नी बबलू ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि शादी के बाद से पति बबलू, सास राजवती, ससुर रमेश, ननद चांदनी, अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व सोने की चेन मांगने लगे। जब उसके पिता ने दहेज देने में अस्मर्थता जताई तो ससुरालीजन उसके साथ मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताणित करने लगे। वीते 6 जुलाई को उसने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्री पैदा हुई तो ससुराली उसे और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रविवार को ससुरालीजनों ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। रात 9 बजे सभी ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

03:09