विकास योजनाओं की सभी परियोजनाओं पर कराए गए कार्यों की हुई पुष्टि

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
ग्राम पंचायतों में पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की पारदर्शिता सत्यापन के लिए शनिवार को नाथनगर ब्लॉक में सोशल ऑडिट आयोजित हुई। ग्राम पंचायत कलेन हरदो में ग्राम प्रधान ब्रम्हा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ऑडिटर रामपाल ने ग्रामीणों से वित्तीय वर्ष 2023 -24 में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी लिया। जिस पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन के निर्माण और अमृत सरोवर के सौन्दर्यीकरण कार्य सहित तमाम परियोजनाओं के क्रियान्वयन की पुष्टि किया। ऑडिटर राम पाल ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों और ग्रामीणों की संतुष्टि पर मोहर लगाई। ग्राम पंचायत कलान में ग्राम प्रधान नीलम सिंह  की अध्यक्षता और पंचायत सचिव प्रशांत यादव की मौजूदगी में विकास कार्यों के पारदर्शिता की पुष्टि हुई। इसी तरह काली जगदीशपुर में प्रधान प्रतिनिधि अंकित चौधरी और सचिव प्रशांत यादव की मौजूदगी में पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की पुष्टि की गई। ग्राम पंचायत कड़सरा में ग्राम प्रधान राधिका देवी और पंचायत सचिव शिवेंद्र कुमार की मौजूदगी में विकास कार्यों की ग्रामीणों ने पुष्टि किया। ग्राम पंचायत जोगाराजा में ग्राम प्रधान अरुण तिवारी की अध्यक्षता में सोशल आडिट संपन्न हुई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कड़सरा में ग्राम प्रधान भूअर यादव के अध्यक्षता में ऑडिटर बालमुकुंद एवं ग्राम पंचायत कलान में खलीलाबाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र तिवारी तथा काली जगदीशपुर में ऑडिटर चंद्र प्रकाश ने सोशलआडिट संपन्न किया। के दौरान ग्राम पंचायतों में प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह, भुअर यादव, जनार्दन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक मौजूद रहे।