पंजा का साथ छोड़ पति समेत साइकिल पर सवार हुईं कैसर जहां

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पूर्व सांसद कैसर जहां सहित जिले के कई दिग्गज नेताओं ने सोमवार को एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन नेताओं के सपा का दामन थामने से जिले के राजनीतिक समीकरण भी बदल सकते हैं। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में पूर्व सांसद कैसर जहां,उनके पूर्व विधायक पति जासमीर अंसारी ने कांग्रेस छोड़ सपा के हो गए। सपा में शामिल होने से इनके गृह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने इनके स्वागत की तैयारियां कर ली हैं। इनके अलावा पूर्व विधायक रमेश राही भी सपा में शामिल हो गए।
रमेश राही के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही कांग्रेस में हैं और उनके भाई सुरेश राही मौजूदा भाजपा विधायक हैं। इनके अलावा सीतापुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा, महमूदाबाद के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अहमद व बसपा के पूर्व सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अशफाक खान ने भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।
सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद कैसर जहां, पूर्व विधायक जासमीर अंसारी, पूर्व विधायक रमेश राही, पूर्व चेयर मैन आशीष मिश्रा व मोहम्मद अहमद, पूर्व बसपा प्रत्याशी अशफाक खान के सपा ज्वाइन करने से पार्टी का कुनबा बढ़ गया है। इनका स्वागत है। हम सब मिलकर 2022 में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनाएंगे।