रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
थाना हाईवे पुलिस स्वाट टीम,सर्विलांस सेल ने चैन लूटने वाले गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से लूटी हुई पांच चैन,एक चैन का टुकड़ा,एक बाइक अवैध असलाह व पांच हजार तीन सौ रुपए बरामद किए हैं।
गौरतलब हो कि जनपद मथुरा में लूट की घटनाओं का अनावरण व लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे, प्रभारी निरीक्षक सर्विलाँस,प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम,एसओजी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में चन्दनवन फेस-1 थाना हाईवे क्षेत्र में एक महिला से चैन लूटने को मोतीनगर थाना हाईवे क्षेत्र में एक महिला से लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तों में इस्लाम उर्फ निपली पुत्र सहीद उर्फ शाहिदा निवासी हैरियन गली तेलीपाडा डींग गेट गोविन्द नगर,दिलाशाद उर्फ मन्नू पुत्र जहीर निवासी कट्टी खाना मनोहरपुरा थाना कोतवाली,शिवम शर्मा पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा निवासी अर्जुनपुरा मण्डीरामदास गोविन्द नगर मथुरा को पांच पीली धातु की चैन व एक पीली धातु का चैन का टुकडा बाइक स्पलेण्डर, पांच हजार तीन सौ रुपए रुपये नगद व अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार,निरीक्षक सधुवन राम गौतम स्वाट प्रभारी मय टीम,निरीक्षक जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलाँस सेल मय टीम,उ0नि0 धीरज कुमार गौतम प्रभारी एसओजी मय टीम,उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना हाईवे,उ0नि0 देवपाल सिंह,उ0नि0 कपिल शर्मा थाना हाईवे मथुरा,का0 विजयपाल सिंह,का0अभिषेक कुमार, का0 संजेश कुमार थाना हाईवे मथुरा मौजूद रहे।