थाना प्रभारी ने पेश की मानवता की मिशाल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

दीवाली पर गरीब बच्चों से खरीदे मिट्टी के दिए और वांटी मिठाईयां

जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर में तैनात प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह ने आज दीवाली के मौके पर एक मानवता की मिशाल पेश की है।प्रभारी निरीक्षक गस्त पर थे। तभी कुछ बच्चे मिट्टी के दिए और अन्य सामान बेच रहे थे। जिनके पास प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और उनके बारे में जानकारी ली। जानकारी पाकर बच्चों से मिट्टी के दिए और अन्य सामान खरीदा और उनके साथ मौजूद स्टाफ ने भी सामान खरीदा। तभी उन बच्चों को मिठाईयां भी बांटी। इतना सब पाकर बच्चों के चहेरे पर खुशी झलक रही थी।