स्‍वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में आयोग कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध

दिल्ली संदेश महल
राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले में कहा है कि आयोग कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्ध है और दिल्‍ली पुलिस से इस मामलें में न्‍याय की मांग की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में आयोग ने कहा कि मामलें की जांच के लिए आयोग अपनी टीम भेज रहा है। इसके अलावा आयोग ने दिल्‍ली पुलिस से भी तीन दिनों के अंदर मामलें में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। राष्‍ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। दिल्‍ली पुलिस उपायुक्‍त मनोज मीणा ने बताया है कि इस संबंध में विभाग को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ मारपीट हुई है। जांच के लिए पुलिस टीम घटना स्‍थल पर पहुंची। श्री मीणा ने बताया है कि इस मामलें में स्‍वाति मालीवाल की ओर से विभाग को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं, दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना की निंदा है और मामलें की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ इस तरह की घटना होती है तो उसे न्‍याय जरूर मिलना चाहिए।