फिर से देश में दौड़ेगी भाजपा की रेल विद्वानों की गणित हो रही फेल

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
लोकसभा के चुनाव में गणितज्ञों की गणित होगी फेल ।फिर से देश में दौड़ेगी भाजपा की रेल। इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर लोग गणित लगा रहे हैं। लेकिन जनता की चुप्पी के चलते विद्वानों की गणित फेल हो रही है ।हार जीत के संबंध में आज तक कोई भी व्यक्ति सही आंकड़ा निकाल कर बाहर नहीं ला सका है। क्योंकि भाजपा को हराने के लिए जहां पर बसपा को छोड़कर सभी पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़कर यह दावा कर रही है, कि इस बार बीजेपी हार जाएगी ।अगर हम मान ले की इंडिया गठबंधन का विजय हो जाएगा तो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा ।क्योंकि इस गठबंधन में एक से बढ़कर एक नेता अपने-अपने जुगाड़ में लगे हुए हैं ।रही बात सीट की तो गठबंधन में इस बार सपा की बढ़ोतरी होगी।अगर सीट के आधार पर देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए तो अखिलेश यादव को देश की कुर्सी मिलनी चाहिए।ये वही अखिलेश यादव हैं ,जो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बने थे और जब इनका शासन खत्म हुआ तो जिस सरकारी आवास में रहते थे, उसकी टोटी तक खोले गए ।आप बताइए कि जब यह मुख्यमंत्री थे तो इन्होंने प्रदेश का कितना विकास किया और जब यह देश की कुर्सी पर बैठेंगे तो देश को भी बेच डालेंगे। अगर कांग्रेस के राहुल गांधी को लिया जाए तो उन्होंने कई मंचों पर अपने कुर्ते के फटे जेब को जनता को दिखाया और यह साबित किया कि मेरे पास कुछ भी नहीं है। जब ऐसा व्यक्ति कुर्सी पर बैठेगा तो सबसे पहले वह व्यक्ति अपने कुर्ते के जेबों को सिलवाकर अपना जेब भरने का काम करेगा। उसके बाद देश की जनता पर उसका ध्यान जाएगा ।तब तक सब कुछ समाप्त हो जाएगा ।वहीं पर भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी ने कभी ऐसी हरकतें मंच से नहीं की की जनता को बुरा लगे ।उन्होंने जब भी मंच से बोले देश के विकास और जनता की सेवा की बात की उनका कहना है कि हमें धन दौलत की कोई जरूरत नहीं है ।हमारे साथ देश की जनता है। इससे बढ़कर कुछ भी नहीं चाहिए। जिस व्यक्ति के अंदर देश के प्रति ऐसा लगाव हो वह व्यक्ति सदैव ही देश की सेवा करेगा ।उक्त संबंध में देश के मतदाताओं का विचार सामने आया है ,उनका कहना है कि हम लोग उस व्यक्ति को जितायेगे जो देश की जनता का दुख दर्द समझता हो और निः स्वार्थ सेवा में सदैव लगकर देश की सेवा करता रहे ।इस संबंध में लोगों से जब जानकारी ली गई तो उनका एक ही मत था जनता का हित करने वाला ही देश की सेवा कर सकता है ।तथा लोगों का कहना है कि गठबंधन होने के वजह से भाजपा की कुछ सीट कम हो जाएंगी । लेकिन भारत देश का प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे। क्योंकि मोदी ने देश की सेवा और विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।