लो-वोल्टेज व बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल
बिजली विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को सही किए जाने के दावे धरातल पर नजर नहीं आ रहे है।जहां लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान है, वहीं 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। इससे गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं।बिजली उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप बिजली नही मिल रही है। वही लोग लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं।रिसिया पावर हाउस में मटेरा कृषि फीडर पटना फीडर पर लाइट का लो वोल्टेज और दिन भर से शट-डाउन के चलते बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। लाइनमैन की लापरवाही उजागर हो रही है।जेई से किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। चुनाव खत्म होते ही लाइट गुल जिसमें मटेरा पावर हाउस पर मटेरा फीडर सिंघाहा फीडर शंकरपुर फीडर पर बिजली का बुरा हाल है। यहां पर बात वही सावित हो रही है जनता त्रस्त अधिकारी मस्त। ऐसी ही गर्मी रही तो आम जनमानस का क्या होगा। कुछ कहा नहीं जा सकता है।बिजली विभाग बिल्कुल ही बेखबर हो गया है। क्या चुनाव इसीलिए कराए जाते हैं चुनाव के टाइम तो 24 घंटे सप्लाई मिलती रहती थी।उसके बाद लाइट का हाल बद से बद्तर हो गया है। विभागों की अनदेखी करते हुए दिए गए आश्वासन को भूलकर मौज मस्ती कर रहा है। क्या विद्युत विभाग बिजली विभाग की नींद खुलेगी यह बात भी भविष्य के गर्भ में है।