सीतापुर संदेश महल
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो शिक्षकों को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार एक शिक्षक बाइक समेत बस के नीचे दब गया। वहीं, शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान आगरा निवासी शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार आगरा जिले के बाहगांव तहसील स्थित नहटौली के मूल निवासी शिक्षक राजकुमार (35) परसेंडी ब्लाॅक के बिरैचा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। सुबह वह कोतवाली देहात में आजाद नगर से बाइक पर सवार होकर निकले। इसके बाद खैराबाद-बिसवां मार्ग पर चंद्रसिटी आकर शिक्षिका वंदना (44) को अपनी बाइक पर बैठा लिया। दोनों अपने विद्यालय जा रहे थे।
वह चंद्रसिटी से कुछ कदमों की दूरी तक पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही सीतापुर से बहराइच जाने वाली परिवहन निगम की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका वंदना बाइक से छिटककर दूर जा कर गिरी। वहीं राजकुमार बाइक समेत बस के नीचे दब गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया।वंदना को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। एसओ नीरज सिंह ने बताया कि बस की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।विद्यालय बिरैचा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षक का अंतिम संस्कार उनके मूल निवास आगरा में होगा। यह हृदय विदारक घटना है। राजकुमार के परिवार में उनकी पत्नी रेखा, उनकी एक बेटी और एक बेटा है।