जेपी रावत/सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
नवागत जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कोषागार के डबल लॉक में चार्ज लिया। कोषागार के डबल लॉक का चार्ज ग्रहण करते समय सीडीओ निधि बसंल एडीएम वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। चार्ज लेने के उपरांत डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अफसरों को अवगत कराकर जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई के दौरान डीएम अभिषेक आनन्द ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में कार्यभार ग्रहण किया है। आज प्रथम दिन है, जिसमें आज राजस्व एवं विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शासन की जो प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याओं का हम निस्तारण करेंगे। बारिश का मौसम हैं, बाढ़ से प्रभाव आने हैं, उस पर भी हम कार्य करेंगे। नैमिष तीर्थ का भी विकास किया जा रहा है उस पर भी कार्य करेंगे।डीएम ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र की जो भी तैयारियां हैं वह भी चल रही है, उसकी भी समीक्षा करेंगे तथा वहां पर लोगों को जो भी राहत पहुंचा सकते हैं, उसकी भी पूरी तैयारी करेंगे। फरियादियों की शिकायत को लेकर शासन की जो मंशा है, उस पर भी हम हर सम्भव प्रयास कर निस्तारण करेंगे। डीएम ने कहा कि जो भी जनसुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है, उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। नवागंतुक जिलाधिकारी के प्रथम दिवस जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद व कब्जे व अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।