सूर्य प्रकाश मिश्र
मिश्रिख सीतापुर संदेश महल
बेखौफ चोरों ने देर रात एक गांव में तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक घर में असलहे के बल पर ग्रहस्वामिनी को बंधक बनाकर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ करते हुए रफू चक्कर हो गए।पीड़ित गृह स्वामियों के मुताबिक तीनों घरों से करीब 10 लाख रुपए की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए साक्ष्यों को एकत्रित कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।मामला मिश्रिख कोतवाली इलाके का है। यहां क्षेत्र के ग्राम चंद्रावल में बीती देर रात चोरों ने अलग-अलग तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र की निवासी सपना दुबे के घर चोरों ने घर के पीछे छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए। पीड़िता सपना ने बताया कि जब उनकी आंख खुली तो उनके कमरे में कई लोग खड़े थे।
विरोध करने पर उन्होंने सपना और बच्चों पर असलहे के बल पर बंधक बनाकर घर में अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 50 हजार की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इस दौरान गांव के दो अलग अलग घरों को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपए की कीमत की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब लोगो की आंख खुली तो घर का नजारा देख वह दंग रह गए। पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की।