राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रक्षाबंधन पर्व के माध्यम से समाज में एकता का दिया संदेश

संदेश महल
सीतापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड हरगांव के तत्वावधान में ग्राम कल्याणपुर में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में मुख्य वक्ता खंड संघचालक शारदेंदु भार्गव ने कहा कि सम्पूर्ण समाज संगठित होकर राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाएं जिससे खोई हुई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त हो सके और यह तभी संभव होगा जब हम समाज के उपेक्षित समझे जाने वाले पीड़ित बन्धुओं के साथ आत्मीयता दिखाते हुए उन्हें हृदय से लगाकर रक्षा सूत्र बांधे और उनके सुख-दु:ख में भागीदार बनें। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने उपस्थित नागरिकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज की पूजा अर्चना कर एक-दूसरे को इस मंत्र के साथ राखी बांधा कि “मैं आपकी रक्षा करूंगा, आप मेरी रक्षा करेंगे और हम दोनों मिलकर देश और समाज की रक्षा करेंगे,,” इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह रामेंद्र सिंह, सह खंडकार्यवाह अंकित ,सह संपर्क प्रमुख श्याम बाबू शर्मा,कृषक प्रमुख पंकज मिश्र अन्य दायित्वधारी कार्यकर्ता स्वयंसेवक बंधु उपस्थित हुए।