झोलाछाप के इलाज से मौत स्टॉफ फरार अस्पताल हुआ सील

सीतापुर संदेश महल
उपचार के दौरान झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से 12 वर्षीय बालिका की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत के बाद अवैध निजी क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई की। 24 घंटे पहले हुई बच्चों की मौत के बाद परिजनों के हंगामे को देखकर अस्पताल संचालक क्लिनिक को बंद कर मौके से फरार हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा की है। मामला लहरपुर कोतवाली इलाके का है। यहां लखीमपुर के ग्राम धौरहरा निवासी कमल किशोर अपनी बेटी रूपा (12) को लहरपुर के एक गांव मुस्तफाबाद में स्थित झोलाछाप के निजी चिकित्सालय में को भर्ती कराया था।
परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान बेटी का हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद वह शनिवार को बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि किशोरी बुखार से पीड़ित थी और सही तरीके से इलाज न हो पाने से उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लिनिक को बंद करवाने की मांग की। परिजनों की मांग के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक बंद कर भागे झोलाछाप के क्लिनिक को सीज करते हुए नोटिस चस्पा की है। वहीं परिजनों ने पुलिस को भी तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।