उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (पंजीकृत) की इकाई लोधेश्वर महादेवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोधेश्वर महादेव कॉरिडोर निर्माण में आने वाले व्यापारियों की दुकानों व उनकी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन तहसील रामनगर पहुंच कर उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार को दिया गया, लोधेश्वर महादेवा में कॉरिडोर का निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है जिसमें व्यापारियों की दुकानें कॉरिडोर की परिधि में आ रही है जिनकी रजिस्ट्री करने के पश्चात ध्वास्तीकरण का कार्य चल रहा है जिससे व्यापारियों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा था, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की इकाई लोधेश्वर महादेवा के अध्यक्ष अमित तिवारी महामंत्री बृजेंद्र कुमार तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश द्विवेदी और कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला के द्वारा रामनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर सभी को साथ लेकर उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया व्यापारियों की समस्याओं पर पहले से विचार चल रहा है शासन के निर्देशानुसार कॉरिडोर में व्यावसायिक परिसर बनाकर दुकानों का आवंटन किया जाएगा प्रथम वरीयता कॉरिडोर निर्माण में आने वाले व्यापारियों को ही दी जाएगी किसी भी प्रकार से व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा,कॉरिडोर में ही व्यवसायिक कंपलेक्स बनाया जाएगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इस अवसर पर रामनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे, महादेवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ,महामंत्री बृजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष संदीप शुक्ला,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।