कन्नौज जिले में वर्कशॉप ऑफ वीमेन सेफ्टी प्रोग्राम का हुआ आयोजन

कन्नौज संदेश महल
महिला कल्याण विभाग एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिर्वा में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के अंतर्गत वर्कशॉप ऑफ वूमेन सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन हुआ। वर्कशाॅप का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं महिला सम्बन्धी मुद्दों के प्रति कार्यस्थल पर संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सी पी पाल ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यशाला के आरंभ में एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी और लीगल इनीशिएटिव ट्रस्ट से प्रोग्राम को-आर्डिनेटर मिस नीतू ने बताया कि महिलाओं को एकजुट होना चाहिए और अपने अधिकारों और कानून की जानकारी रखनी चाहिए। आलिमा जैदी ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों में बनाई गई आंतरिक परिवाद समितियां एवं स्थानीय परिवाद समिति उनके गठन तथा शिकायत की प्रक्रिया तथा निस्तारण के विषय में जानकारी दी। लैंगिक उत्पीड़न से ग्रसित किसी महिला कार्मिक के द्वारा ऑनलाइन शिकायत करने के बारे में जानकारी दी। जहां पर 10 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं वहां पर आंतरिक परिवाद समिति गठित की जाती है और जहां महिला कर्मचारी नहीं है वहां पर भी आंतरिक परिवाद समिति गठित की जाएगी जहां 10 से कम कर्मचारी हैं वह अपनी शिकायत जिले स्तर पर गठित स्थानीय परिवाद समिति पर दर्ज कर सकते हैं और पोर्टल में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष विशेषज्ञ सिमरन ने सभी को समय और अनुशासन के साथ अपना कार्य करने की सलाह दी साथ ही बाह्य सुरक्षा हेतु बने विभिन्न कानूनी एवम प्रशासनिक तंत्रों के अलावा आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को मजबूत करने एवं अपनी मानसिक स्थिति को सदैव उच्च बनाए रखने के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रेरित किया। डॉ0 संजय श्रीवास्तव कॉरपोरेट ट्रेनर पर्सनल डेवलपमेंट ने कॉन्शियस माइंड अनकॉन्शियस माइंड और सबकॉन्शियस माइंड के बारे में छात्रों को मोटिवेट किया।