घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
धनघटा तहसील क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों की कटान इस समय जोरों पर चल रहा है ।वन माफियाओं को वन विभाग तथा पुलिस प्रशासन का खुलेआम संरक्षण प्राप्त है जिससे वन माफियाओं को जरा सा भी भय नहीं रहता है। वन माफिया दिनदहाड़े आम के हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से कर रहे हैं। क्षेत्रिय रेन्जर व पुलिस प्रशासन के मिली भगत से हरे पेड़ों की कटान तेजी से हो रही है। ऐसा ही मामला क्षेत्र के रजनौली गांव के पश्चिम बाग में आम का हरा पेड़ काटा जा रहा था ।लेकिन कोई वन विभाग का अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। सरकार द्वारा प्रतिबंधित आम का पेड़ काटा जा रहा है। जहां पर सरकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह पेड़ पौधा लगवा रही है ,वहीं वन माफिया विभागीय जिम्मेदारों के मिली भगत से मलाई काट रहे हैं ।इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम धनघटा रमेश चंद्र ने बताया कि हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला उनके संज्ञान में नहीं है शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएग।