घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र खाले पूरवा व छपरा पूर्वी के ग्रामीणों ने सोमवार को क्षेत्र के हल्का लेखपाल पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश को ज्ञापन सौपा ।अपर जिलाधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में छपरा पूर्वी खाले पूरवा गांव के ग्रामीण नीरज कुमार, उमेश चंद्र, सौरभ सिंह, मुसाफिर, त्रिलोकी चौहान, जगदीश चौहान, महेंद्र चौहान, गुड्डू चौहान, राज किशोर निषाद समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने लिखा है कि विगत 4 वर्षों से विवेक रंजन उसके गांव के लेखपाल पद पर तैनात हैं। उक्त लेखपाल धन उगाई करने के लिए एक प्राइवेट मुंशी को रखा है। उक्त लेखपाल आय जाति और निवास पर अपनी रिपोर्ट लगाने के नाम पर खुद के साथ-साथ रखे गए प्राइवेट मुंशी की मदद से ग्राम वासियों से धनउगाही करता है। यही नहीं किसान सम्मान निधि आदि दिलाने के नाम पर लेखपाल और उसकी मुंशी द्वारा मोटी रकम वसूली की जाती है। ग्रामीणों का कोई काम बिना मोटी रकम लिए नहीं करता है। गांव के कई टोले के बाढ़ प्रभावित होने की जानकारी ज्ञापन में देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ राहत सामग्री भी अपने चहेतों व दलालों को लेखपाल द्वारा दिया जाता है। उन्होंने ज्ञापन में उक्त लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शीघ्र हटाने की मांग किया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरकर चक्का जाम करने को बाध्य होगें।