मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी से वापस आ रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने 108 की मदद से सूरतगंज सीएससी में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों नें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के मौसड़ा निवासी आकाश शर्मा बाराबंकी से देर रात मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे। तभी रामनगर रोड स्थित रानीगंज देसी शराब के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी।घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।