डी फार्मा में उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के एलाऊ ब्लॉक जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित एनके कॉलेज पर शुक्रवार को डी फार्मा के फर्स्ट ईयर छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कॉलेज के चेयरमैन डॉ अजय कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डी फार्मा फाइनल ईयर में शिशिरकांत कुशवाह प्रथम, प्रियंका कश्यप द्वितीय, सुजीत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही डी फार्मा प्रथम वर्ष में विशाल राजपूत प्रथम, प्रतीक्षा द्वितीय, शिवम और छवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अजय यादव ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल शिशिर कांत कुशवाह व मिस फेयरवेल दीक्षा शर्मा को चुना गया। डॉ अजय कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन व छात्र-छात्राओं के अथक परिश्रम के बाद यह परिणाम सामने आया है। सही दिशा में किया गया परिश्रम सदैव लक्ष्य की तरफ ले जाता है और सफलता दिलाता है। छात्र-छात्राएं प्रतिभावान है और उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर अनुराधा यादव, अश्विनी कुमार, संध्या कुमारी, सुधीर कुमार, शिवम गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।