29 स्थानों पर छापा 300 किलो अवैध लहन किया नष्ट

 

बाराबंकी संदेश महल
दीपावली पर्व को देखते हुए कच्ची देशी अवैध शराब कारोबारी के ठिकानों पर पुलिस व एसडीएम के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की।इस कार्रवाई में अवैध शराब बनाने वाले में हड़कंप मचा है। अधिकारियों की जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के साथ ग्राम बेहडपुरवा व बसारा थाना कुर्सी और ग्राम सुलेमाबाद व जमुआ थाना घूंघटेर में उपजिलाधिकारी फतेहपुर,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 फतेहपुर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 रामनगर एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान 29 स्थानों पर छापे मारते हुए लगभग 300 किलो लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया और 18 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी । आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुऐ 02 मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण बिक्री परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।