अभियुक्त मन्दिर का घंटा ठिकाने लगाने निकला था, पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस ने एक चोर मय चोरी के सामान के किया गिरफ्तार, अभियुक्त चोरी का सामान ऑटो से ठिकाने लगाने निकला था। अभियुक्त पहले से अपराध में लिप्त है, जिसके सम्बन्ध में कुरावली और औछा थाने में मुकदमे दर्ज है। मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र से 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को अभियुक्त सुरजीत पुत्र प्रेमपाल निवासी मोहल्ला खरउवा कस्बा औछा को मन्दिर से चोरी किया घंटा सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुखबिर द्वारा सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने टीम गठित कर वरिष्ट उपनिरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह मय हमराह को साथ ले कर क्षेत्र में रवाना हो गए। थाना पुलिस ने लखौरा औछा मार्ग नहर पुल पर पहुंच चिन्हित ऑटो को घेर लिया। अभियुक्त सुरजीत बिछवा क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर से चोरी बड़ा घंटा ले कर ठिकाने लगाने जा रहा था। जांच पड़ताल में अभियुक्त के पास से एक अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सुरजीत को कुरावली पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई जिसके पास से एक तमंचा कारतूस और ऑटो जप्त कर लिया गया। जांच में पता चला की अभियुक्त पर पहले से कुरावली और औछा थाने में मुकदमा दर्ज है। कुरावली पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।