हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीती शाम बैंड बजाने को लेकर गांव निवासी रसूखदारों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मेरे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव खटाना निवासी सीनोद पुत्र राधेश्याम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते शनिवार की शाम सात बजे के लगभग शादी में बैंड बजाने को लेकर गांव निवासी अनिल, रवि पुत्रगण रमेश चंन्द्र, राधाकिशन पुत्र भजन लाल व रवि के रिश्तेदार नाम पता नामालूम ने मेरे छोटे भाई प्रवेश कुमार को गाली-गलौज की जव उसने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।