सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे तीन क्लीनिक और एक अस्पताल को सील कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की।
मिली जानकारी अनुसार इसरौली चौकी स्थित बिंदू पॉली क्लिनिक,फतेहपुर बस स्टैंड के पास स्थित जनसेवा क्लिनिक,साईं क्लीनिक और सूरतगंज रोड स्थित मैक्स हॉस्पिटल शामिल हैं। इन सभी संचालक रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
विशेष रूप से, मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया गया। मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टरों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।डॉ. दीक्षित ने स्पष्ट किया कि अवैध क्लीनिक के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और बिना उचित रजिस्ट्रेशन के किसी भी मेडिकल प्रतिष्ठान को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान सीएससी अधीक्षक डॉ.अवनीश चौधरी भी मौजूद रहे।