आवेदिका ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद की भर्ती में रिश्वत खोरी का लगाया आरोप

संवाददाता
सीतापुर संदेश महल
विकास खण्ड हरगांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद की भर्ती में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। विकास खंड हरगांव की उमरीसलेमपुर निवासी प्राची पांडेय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।

प्राची ने बताया कि उन्होंने उमरीसलेमपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए आवेदन किया था। प्राची पाण्डेय का आरोप है कि जब वह इसकी जानकारी लेने बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय हरगांव गईं, तो वहां मौजूद सुपरवाइजर संगीता सिंह और बाबू रेखा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने प्राची को वहां से भगा दिया।इसके बाद प्राची सीडीपीओ खलीलुल्लाह अंसारी से मिलीं और पूरी बात बताई। सीडीपीओ ने उन्हें आधे घंटे बाद एकांत में मिलने को कहा। मिलने पर सीडीपीओ ने चयन के लिए एक लाख रुपए की मांग की। प्राची के मना करने पर उन्होंने कहा कि यह सिस्टम ऊपर से चल रहा है। पैसे देना हो तो दो, नहीं तो चले जाओ। वहीं, सीडीपीओ हरगांव खलीलुल्लाह अंसारी का कहना है कि रिश्वत लेने का आरोप असत्य है आवेदिका का नाम टॉप थ्री सूची में नहीं है। उन्होंने पैसे मांगने के आरोप को झूठा बताया है।