टैम्पो मे सवारी के रूप में लूटपाट कर हत्यो में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ श्री गौरव ग्रोवर के आदेशानुसार मुकदमा के अनावरण,वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर
उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर,रमेश कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में टीमें गठित कर थाना वृन्दावन, जमुनापार, गोवर्धन के लूट व हत्या के मुकदमों में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र सुरेन्द्र निवासी धोबी मौहल्ला महावीर गंज थाना जलेसर जनपद एटा भीमनगर कालोनी सदर चौराहा थाना सदर बाजार जनपद मथुरा की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों को लगाया गया था। प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन, प्रभारी निरीक्षक जमुनापार पुलिस द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ नगला रामताल से जैत एनएच-19 की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस मुठभेड के बाद अभियुक्त राहुल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से लूटे से सम्वन्धित माल तथा एक तमंचा 04 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन,एम.पी.चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार,निरीक्षक जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस सैल मय टीम
उ0नि0 धीरज गौतम प्रभारी एसओजी मय टीम,उ0नि0 अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी जैत थाना वृन्दावन,उ0नि0 राजवीर सिंह चौकी प्रभारी रंगजी,उ0नि0 नवीन कुमार थाना वृन्दावन,उ0नि0 अमित कुमार थाना जमुनापार,का0 2032 मोहित धामा थाना वृन्दावन,का0 838 पवन कुमार थाना जमुनापार,का0 179 विनोद कुमार थाना जमुनापार,का0 1524 बृजेश कुमार थाना जमुनापार मथुरा शामिल रहे।