प्रयागराज का अमृत गंगाजल लेकर गाड़ी पहुंची लोधेश्वर लोगों ने किया स्वागत

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
श्री लोधेश्वर महादेवामे जिस समय प्रयागराज का अमृत गंगाजल लेकर फायर विभाग की गाड़ी पहुंची उसी समय उपस्थित लोगों ने उसका स्वागत किया। तथा सर्वप्रथम अमृत गंगा जल से भगवान शिव जी का पूजन अर्चन मठके पुजारी आदित्य बाबा ने अपने सहयोगियों के साथ विधि विधान से कराया। उसके बाद उपस्थित लोगों की लाइन लगाकर अमृत जल का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश की सरकार के आदेशानुसार घर-घर प्रयागराज का अमृत गंगाजल पहुंचने का कार्य शुरू किया गया। उपस्थित जनमानस ने हर हर गंगे के नारे लगाते हुए भगवान शिव जी का जयकारा लगाया ।ऐसे सराहनीय कार्य के लिए भाजपा सरकार को बधाई दी और कहां की इस सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया। इसकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में स्नान के दौरान यह घोषणा की थी कि यहां का पवित्र गंगाजल हर लोगों के घर-घर पहुंचा जाएगा ।जिसकी व्यवस्था उन्होंने तत्काल की और फायर विभाग द्वारा यह कार्य शुरू कराया गया। विभाग द्वारा बखूबी आदेश का पालन हुआ तथा हर लोगों को पवित्र गंगाजल मिला। इस कार्य में अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल लालचंद, चालक रामसनेही, फायरमैन सरोज, अनुज ,कोमेल, होमगार्ड अशोक सोनी, राजेश ने मन लगाकर कार्य संपन्न किया। इस अच्छे कार्य के लिए सभी लोगों ने भगवान शिव जी का जयकारा लगाते हुए हर-हर गंगे के साथ कार्य में लगे सभी का स्वागत सम्मान किया।