घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
प्रतिभा कभी संसाधनों का मोहताज नहीं होती है। कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम हमेशा सुखद ही होता है। इन प्रचलित कहावतों को सही साबित करते हुए महुली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा उर्फ फिदाईपुर के 10 नौजवानो ने एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए सफलता हासिल किया। गुरुवार की दोपहर बाद जब भारती बोर्ड ने कट ऑफ मेरिट जारी किया तो गांव के 10 युवाओं की एक साथ सफलता पर पूरा गांव झूम उठा। ये सभी सफल अभ्यर्थी किसी कोचिंग संस्थान या फिर किसी प्रशिक्षण केंद्र से नही बल्कि गांव की ही बाग में सुबह शाम पुलिस भर्ती की शारीरिक तैयारी के साथ ही सेल्फ स्टडी कर रहे थे। गांव के इन नौनिहालों की सफलता पर ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। ग्रामीण होली पर्व की पूर्व संध्या पर नौजवानो की इस धमाकेदार सफलता पर होली के साथ ही दिवाली जैसा जश्न नजर आ रहा है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन नौनिहालों ने अपने जुनून और उत्साह की बदौलत अपना लक्ष्य हासिल करके क्षेत्र और जिले के युवाओं के लिए एक नजीर प्रस्तुत किया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जसवंत यादव, उत्तम यादव, सुरेंद्र यादव, उदयराज यादव सहित तमाम ग्रामीणों ने इन युवाओं को उनकी स्वर्णिम सफलता पर बधाई दिया है।इन युवाओं ने हासिल किया पुलिस की वर्दी परसा उर्फ फिदाई पुर निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र गोरखनाथ यादव, दीपक कुमार पुत्र सुरेंद्र यादव, अभिशेष पुत्र महेंद्र यादव, विपिन यादव पुत्र शंभूनाथ यादव, विशाल यादव पुत्र कल्पनाथ यादव, अंकित यादव पुत्र जनार्दन यादव, सौरभ यादव पुत्र स्व भालचंद यादव, राजकुमार यादव पुत्र राम सुंदर करके अपने गांव का गौरव बढ़ाया है