लंबे समय से शिक्षक बनने की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों की काउंसिलिग प्रक्रिया शुरू

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव लंबे समय से शिक्षक बनने के लिए प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की काउंसिलिग प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। 69 हजार शिक्षक चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण की काउंसिलिग में पहले दिन विभिन्न श्रेणियों के तकरीबन 250 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराकर शिक्षक बनने के लिए दावेदारी की।
सुबह से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। 681 पदों के लिए चयन समिति की निगरानी में सुबह 11 बजे काउंसिलिग की प्रक्रिया शुरू हुई। अलग-अलग श्रेणियों के छह काउंटरों पर अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराई। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह, सचिव बीएसए विजय प्रताप सिंह, सदस्य सुरेश कुमार, सुमन यादव, सुमन कुमारी की निगरानी में अभिलेखों को जांचा गया। शाम तक विभिन्न काउंटरों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग प्रक्रिया में भाग लिया। गुरुवार को दूसरे दिन काउंसिलिग में नए कट आफ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिग की कमान खंड शिक्षा अधिकारियों ने संभाली। बीईओ जेपी पाल, रामशंकर कुरील, सर्वेश यादव, सुमित वर्मा, मनींद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में जितेंद्र बाथम, प्रदीप कुमार, रावेंद्र शर्मा, राम बहादुर, भुवेनश प्रताप, विजय सिंह, दिनेश कुमार, रतन सिंह की टीमों ने अभ्यर्थियों की फाइलों को खंगाला है।