अप्रैल तक टोल प्लाजा का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार /सुशील शर्मा
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी भोगांव फोरलेन पर फर्राटा भरने वाले वाहनों से टोल वसूली के लिए बन रहे टोल प्लाजा का निर्माण चार महीने में पूरा हो जाएगा कार्यदायी संस्था ने आठ लेन के टोल प्लाजा के निर्माण के लिए काम तेज करा दिया है
जीटी रोड को उच्चीकृत कर फोरलेन बनाने का काम जिले में रफ्तार से चल रहा है सड़क के उच्चीकृत होते ही फोरलेन पर सफर करने वाले चार पहिया व मालवाहक वाहनों को टोल अदा करना होगा जिले में बनने वाले एक मात्र टोल प्लाजा का निर्माण बेवर और नवीगंज के बीच ग्रामसभा तरावादेव और मनकापुर के बीच में कराया जा रहा है टोल प्लाजा को शुरुआती चरण में आठ लेन का बनाने के लिए काम हो रहा है अप्रैल तक टोल प्लाजा का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है निर्माण पूरा होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी टोल वसूली शुरू करने पर फैसला करेंगे अप्रैल से पहले टोल बूथ बनाने को कार्यदायी संस्था एपको ने मशीनों से काम तेज करा दिया है अधिकारी टोल प्लाजा व चिन्हित स्थान पर अन्य जरूरी सुविधाओं को पूरा कराने के लिए जुट गए हैं टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को आटोमैटिक फास्टैग के लिए अलग से लेन आरक्षित रखी जाएंगी इसके अतिरिक्त रेस्ट रूम शौचालय व अन्य सुविधाओं को भी टोल बूथ पर मुहैया कराए जाने की संभावना है एपको के अधिकारियों की निगरानी में हो रहे काम का एनएचएआइ के जिम्मेदार भी निरीक्षण कर चुके हैं टोल प्लाजा का निर्माण अप्रैल तक करने के निर्देश दिए गए हैं 67 बीघा जमीन पर बनने वाले टोल प्लाजा पर गुजरने के दौरान मानक के अनुरूप सुविधाएं वाहन चालकों को मिलेंगी