मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट हिमांशु यादव के साथ
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान बेवर पुलिस को मुखबिर सूचना के अनुसार बताया गया कि एक ट्रक में सफेद गाड़ी में गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। जिस पर सतर्कता दिखाता हुए बेवर थाना प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही मय फोर्स के पहुंच गए। जहां पर मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के अनुसार उपदेश सिंह डिग्री कॉलेज के पास बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में खाली पड़ी जगह में एक ट्रक में सफेद गाड़ी में कुछ बोरे पलटी करते देख। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो गाड़ियों व गाड़ियों में बैठे हुए लोगों को धर दबोचा। गाड़ी संख्या यू पी 84 टी 7468 व यूपी 16 सी टी 1122 को अपनी हिरासत में लिया व गाड़ियों की तलाशी लेने पर गाड़ियों में रखे 7 बोरों में 212 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों महेंद्र सिंह पुत्र सत्यराम सिंह निवासी डी 60 स्वरूप विहार गली नंबर 12 निकट ऑटो स्टैंड थाना स्वरूप विहार नई दिल्ली मूल निवासी गांव पाणडरी थाना उमरी जिला भिंड मध्य प्रदेश व निवास विश्वास पुत्र नारायण विश्वास निवासी मकान नंबर टी 682 गली नंबर दो साढ़े तीन पुस्ता करतार नगर थाना न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली व राकेश गौर पत्रु श्रीचन्द्र गौर निवासी डी 110/4 गली न0-5 गावडी एक्सटेन्सन भजनपुरा थाना भजनपुरा दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनका आराधिक इतिहास भी है। अभियुक्तों के कब्जे से 212.95 किलो गांजा व दो गाडियां यूपी 84 टी 7468 व यूपी 16 सी टी 1122, तीन मोबाइल फोन व 1100 रुपयों की बरामदगी की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बेवर जसवीर सिंह सिरोही,उप निरीक्षक सचिन कुमार उ प्र एसटीएफ फील्ड यूनिट गौतमबुद्ध नगर, उप निरीक्षक विपिन तोमर, उप निरीक्षक अभिषेक त्यागी टीम साथ गिरफ्तार किया गया है। गैंग का सरग़ना तेलुगू, बेंगाली,अंग्रेज़ी समेत 9 भाषाओं की जानकारी रखता है।गाँजे की यह खेप पिसी हल्दी के कट्टों के बीच छिपा कर विशाखापतनम से दिल्ली ले जाई जा रही थी। जिसकी अनुमानित क़ीमत 20 लाख आँकी गई है।