मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट पंकज शाक्य के साथ
करहल क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में बबलू उर्फ लट्ठा सिंह की हत्या के मामले मे बबलू के परिजनों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट के पर करहल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताते चलें कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। जिसके चलते ही बबलू उर्फ लठ्ठा सिंह की हत्या की गया थी। करहल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार ने खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि करहल थाना क्षेत्र के ग्राम कमलपुर में हुए बबलू उर्फ लठ्ठा सिंह हत्याकांड का खुलासा किया गया है। जानकारी में बताया कि बबलू की 3 अगस्त को सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान गांव कमलपुर निवासी सोनू पुत्र रामनरेश का नाम प्रकाश में आया। मोबाइल सर्विलांस के जरिए भी सोनू पर पुलिस का सक गहरा गया। पुलिस ने जब सोनू को हिरासत में लेकर कठोरता से पूछताछ की तो हत्या की सारी परतें खुल गई। उसने बताया कि बबलू उर्फ लठ्ठा के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध हो गए थे। यह बात उसने पिता रामनरेश व मामा रक्षपाल निवासी ग्राम तिसौली थाना विछंबा को बताई। बदनामी से बचने के लिए उन लोगों ने हत्या की योजना बनाई। तीन अगस्त की रात्रि बबलू जब खेत पर पानी लगाने गया तो सोनू ने तमंचा से कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के उद्देश्य से शव को एक व्यक्ति के खेत में मेड़ के पास फेंक दिया। एएसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।