syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

मंडलायुक्त अंडनी पहुंच कर ग्रामीणों से हुए रूबरू

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

आयुक्त आगरा मंडल आगरा अनिल कुमार ने ग्राम अंडनी के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्रों को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग दें, विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान 01 जनवरी 21 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे। नवयुवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, निर्धारित फॉर्म भरवाकर औपचारिकता पूर्ण कर उनके नाम मतदाता सूची से डिलीट कराएं,अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, ग्रामीण बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाने हेतु सभी टीके समय से लगाएं, बच्चों को प्रोटीनयुक्त आहार दें। मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद करते हुये कहा कि गांव को साफ, स्वच्छ रखने में योगदान दें। उन्होने स्वच्छ भारत योजना के तहत निर्मित शौचालयों की जानकारी करने पर पाया कि गांव में 148 पात्र व्यक्तियों को शौचालय योजना से लाभान्वित किया गया है, सभी शौचालय पूर्ण हो चुके हैं। उन्होने शौचालय के लाभार्थियों से कहा कि शौचालय का प्रयोग करें, खुले में शौच से गंदगी के साथ-साथ कई प्रकार की बीमारियां का खतरा रहता है, इन बीमारियों से सबसे अधिक छोटे बच्चे प्रभावित होते हैं।
श्री कुमार ने पाया कि ग्राम अंडनी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 84 अंन्त्योदय एवं 447 पात्र गृहस्थ राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें निर्धारित मात्रा, निर्धारित मूल्य पर कोटा डीलर द्वारा ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है, गांव में 14वें वित्त, राज्य वित्त योजना से 12 एवं मनरेगा योजना से 17 कार्य कराये गये हैं। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच हो, उन्हें समय से टीके लगाये जायें, आयरन की गोलियां खाने के लिए प्रेरित करें ताकि पैदा होने वाला बच्चा स्वस्थ रहे। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि ग्राम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 06 समूह गठित हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, प्र. मुख्य विकास अधिकारी एस.सी.मिश्र, अपर जिलाधिकारी बी.राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय, उप जिलाधिकारी करहल रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।