बाराबंकी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट राजेश सिंह के साथ
बंकी कस्बे में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया। उसकी चपेट में आने से चार लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बंकी कस्बा के मोहल्ला उत्तर टोला निवासी प्रशांत श्रीवास्तव व पड़ोसी सराफा व्यापारी गौतम सोनी के बीच शनिवार की रात मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जानकारी होने पर गौतम सोनी का पुत्र आकाश व मुन्ना भी आ गए और विवाद बढ़ गया। आरोप है कि गौतम सोनी व उसके बेटे घर जेवरात साफ करने वाला तेजाब ले आए और प्रशांत श्रीवास्तव, उसके चाचा भगौती प्रसाद, चाची मीरा देवी व कमलेश श्रीवास्तव पर फेंक दिया। इस हमले में चारों लोग झुलस गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी सीमा यादव व कोतवाल पंकज सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से बात की।
पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ गौतम व आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को देखते हुए कस्बे में पुलिस तैनाती की गई है। बताते है कि गौतम सोनी सराफा का काम करता है। जेवरात साफ करने के लिए रखा तेजाब झगड़े के दौरान विरोधियों पर फेंक दिया। चिकित्सकों के मुताबिक झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी बंकी कस्बे में शनिवार रात विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब फेंक दिया। आरोपी पेशे से सुनार हैं। जेवरात साफ करने में इस्तेमाल होने वाले एसिड का इस्तेमाल किया गया है। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।