एक्सप्रेस वे मार्ग पर कार बनी आग का गोला युवक हुआ घायल

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई। कार में सवार चालक कार से कूद गया। एक युवक निकलने के प्रयास में झुलस गया।पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कालेज सैफई भेजा।कन्नौज के थाना सौंरिख क्षेत्र के ईगलपुर निवासी छम्मी चौहान कार से चालक रिषभ राठौर के साथ आगरा जा रहा था। रात करीब आठ बजे कार जब थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 84 के पास पहुंची। तभी अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही चालक रिषभ व छम्मी गाड़ी से बाहर निकले। इस दौरान छम्मी आग में झुलस गया। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया। तब तक आग पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने घायल छम्मी को मेडिकल कालेज सैफई भेजा।