राया में अनियंत्रित ट्रक रैलिंग को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ा,टला बड़ा हादसा

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा रेल मार्ग पर राया के सूरज रेलवे क्रासिंग के पास मथुरा की तरफ से आ रहा ट्रैलर (ट्रक) अनियंत्रित होकर रेलवे रैलिंग को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। इस दौरान रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। दो मालगाड़ियों को राया रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। हादसे की जानकारी होने पर राया पुलिस रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुच गए और राहत कार्य शुरू करवाकर ट्रेलर को क्रेन द्वारा लाइन से हटवा कर लाइन की मरम्मत कार्य शुरू करवाया तब कही जाकर रेलमार्ग सुचारू हो सका। इस हादसे से 12 मिनट पूर्व ही एक एक्सप्रेस गाड़ी राया से गुजरी थी अन्यथा हादसा बड़ा भी हो सकता था। बताया जाता है। भरतपुर राजस्थान निवासी ट्रैलर चालक मुफ़ीस पुत्र जिम्मा भरतपुर के भीमा से गाड़ी संख्या आर जे 14 जी एफ 3444 में छोटी गिट्टी भरकर सिकन्दराराऊ ले जा रहा था रात्रि को 2 बजकर 50 मिनट पर सूरज रेलवे क्रासिंग फाटक के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लिया जिसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी में ब्रेक न लगने पर चालक ने ट्रैलर रेलवे रेलिंग की तरफ मोड़ दिया स्टेयरिंग फेल होने पर ट्रैलर लोहे की रेलिंग तोड़ता हुआ रेलवे ट्रेक पर चढ़ गया। इस हादसे से 12 मिनट पूर्व ही 2 बजकर 38 मिनट पर जयपुर लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी राया से गुजरी थी अन्यथा हादसा बड़ा भी हो सकता था। इस दौरान रेल लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी हादसे की सूचना पर राया थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह रेलवे के आला अधिकारी पुलिस इंजीनियर और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुच गए और राहत कार्य शुरू करवाया क्रेन द्वारा ट्रैलर को रेलवे ट्रेक से हटवाकर रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया, कई घण्टो रेलमार्ग बन्द रहा कर्मचारियों द्वारा रेलमार्ग ठीक कर मार्ग सुचारू होने पर राया रेलवे स्टेशन प्रभारी श्रीमोहन ने स्टेशन राया पर खड़ी माल गाड़ियों को निकलवाया गया।