रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
हरिद्वार से बच्चों को लेकर मायके जा रही एक महिला के रास्ते से लापता होने के बाद उसके पति ने पुलिस में तहरीर देकर पत्नी और बच्चों को ढूंढने की गुहार लगाई है।फूलबेहड़ के तनाजा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह पांच महीने पहले पत्नी राजकुमारी और दो बच्चों पीयूष (7) व अंकित (5) के साथ हरिद्वार में एक फैक्टरी में मजदूरी करने गए थे। वह शेरकुल के पास किराये पर कमरा लेकर रहते थे।राजेश ने बताया कि राजकुमारी अपने दोनों बच्चों को लेकर धौरहरा थाना क्षेत्र के मथुरापुरवा गांव स्थित मायके जाने की बात कहकर एक फरवरी की शाम हरिद्वार से चली थी। घर जाने से पहले उसने बीस हजार रुपये, कपडे़ और रास्ते का जरूरी सामान लेकर घर पहुंचकर फोन करने की बात कही। राजेश ने बताया कि दूसरे रोज जब उसका फोन नही लगा। इस पर उसे चिंता हुई। उसने घर व ससुराल में फोन कर पता किया। चौबीस घंटे बाद भी परिवार के घर न पहुंचने की बात सुनते ही उसके होश उड़ गए। चौथे दिन वह गांव लौटा। नाते रिश्तेदारी में खोजबीन के बाद भी बीवी बच्चों का कुछ पता न लगने पर छह फरवरी को थाने पहुंचकर फूलबेहड़ पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नही किया है।महिला और उसके बच्चे किस जगह से लापता हुए ये स्पष्ट नही है। हरिद्वार तो उत्तराखंड में है। हमारे थाना क्षेत्र से कोई मतलब ही नही। अगर परिजन सही लोकेशन बताएं तो कुछ मदद की जा सकती है।-एस एन सिंह, प्रभारी निरीक्षक