किशोरी के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट
जेपी रावत
मथुरा संदेश महल समाचार

कोसीकलां क्षेत्र में एक बालिका के साथ गांव के ही युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बालिका गांव की दुकान से कुछ सामान लेने गई थी। आरोप है कि गांव के ही एक किशोर उसे पास ही सूनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम किया।
बालिका के पिता द्वारा इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालिका को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। किशोर को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।आरोपी प्रवीण पुत्र करन के खिलाफ कोसीकलां थाने धारा 376 आईपीसी, 4/5 पाक्सो ऐक्ट एवं एससी एसटी ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।