आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,लक्ष्मीकान्त शुक्ल के निर्देशानुसार सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा तालुका विधिक सेवा समिति मेंहदावल के अछिया जूनियर हाई स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार ने बताया आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे सम्पूर्ण भारत में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस को शिविर,संगोष्ठी तथा घर-घर जाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उनके विधिक अधिकारों के बावत जागरूक किया जा रहा है। श्री कुमार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओं एवं बाल श्रम कानून,मोटर दुर्घटना प्रतिकर, लोक अदालत समेत तमाम विधिक जानकारी दी। तहसीलदार मेंहदावल नीशा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि तहसील स्तर पर विधिक सेवा समिति का गठन हुआ जिसमें यदि किसी पीड़ित अथवा वादकारी जोकि मुकदमा लड़ने में सक्षम नहीं हो, को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता चाहिए जो सीधे तालुका विधिक सेवा समिति मेंहदावल में उपस्थित होकर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता बी0डी0 राय, दिलीप कुमार भट्ठ,राम प्रसाद पाठक, माहेश्वरी प्रसाद,दिनेश गुप्ता, सतीश चन्द्र राय,चन्द्र शेखर पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।