रिपोर्ट
दियंश कुमार वर्मा
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
मोहल्ला गंगोत्री नगर में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से पांच युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर में पिछले काफी समय से एक सेक्स रैकेट चल रहा था। बताया जाता है कि ये सेक्स रैकेट एक महिला अपने घर में चला रही थी।
आसपास रहने वाले लोगों को जब इसकी भनक लगी तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस व महिला पुलिस सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी की अगुवाई में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताए गए घर पर छापा मारा। पुलिस को चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली। मौके से पांच युवक और एक महिला भी पकड़ी गई है। बताया जाता है कि यही महिला अपने घर में सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने महिला के दो बेटों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को कोतवाली ले आई। सबसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी। सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से गंगोत्री नगर के एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। महिला पुलिस को लेकर छापामारी की गई है। मौके से पांच युवती और पांच युवकों को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।