मलिक समाज फाउंडेशन की मासिक बैठक सम्पन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करने पर दिया जोर

बाराबंकी संदेश महल
शहर के मोहल्ला नवीगंज स्थित रज़्ज़ाक़िया मार्किट में मलिक समाज फाउंडेशन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक जनाब इरशाद मलिक ने की।

इस अवसर पर कलाकार शाहरुख मलिक को सम्मानित किया गया। सलमान मलिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण करते हुए उन्हें शाहरुख द्वारा बनाई गई स्क्रैचिंग तस्वीर और शॉल भेंट की। अध्यक्ष ने कहा कि—

“देश में प्रतिभा की कमी नहीं, जरूरत है उन्हें पहचानने और सही दिशा देने की।”

गौरतलब है कि शाहरुख मलिक इससे पहले सांसद तनुज पुनिया, विधायक अरविंद सिंह गोप, सुरेश यादव, शीला सिंह और वसीम राइन के भी स्क्रैच चित्र बना चुके हैं।

बैठक में हाजी इरफान मलिक एडवोकेट, डॉ. ताजुद्दीन, मास्टर मुजफ्फर हुसैन मलिक, कफील मलिक, फैसल मलिक, जावेद मलिक, आजम मलिक, रियाज मलिक, शहाबुद्दीन मलिक, नफीस मलिक और शान मलिक समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के संरक्षक मास्टर मोहम्मद शोएब कामिल मलिक ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।