राहुल प्रधान पूरनपुर व सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान डोर टू डोर किया जनसंपर्क

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेरापुर व पूरनपुर राहुल यादव प्रधान ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों डोर टू डोर किया जनसंपर्क। उनके साथ उनकी पत्नी समस्त सपा कार्यकर्ता ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनका जाना हाल, बाघपुर में टूटी फूटी झोपड़ी कच्चे मकान में जीवन यापन करने वाले महिलाओं व बुजुर्गों से किया संपर्क आवास ना मिलने के कारण उन्होंने सपा सरकार आने के बाद आवास दिलाने का भरोसा दिलाया एक तरफ तो योगी सरकार ग्रामीणों को आवास दिलाने का कार्य कर रही है। गरीब कल्याण आवास योजना की शुरूआत कर कह रही है सरकार कोई भी लाभार्थी वंचित ना रह जाए इधर तो लेकिन इधर तो साफ दिख रहा है या तो गरीब के पास 30-40 हजार ररुपये न दे सकेंगे ना उनको आवास मिल सकेगा क्योंकि बिना भेंट के प्रसाद नहीं मिलता। वही हिसाब हो गया है यहां पर भी जनसंपर्क के दौरान राहुल प्रधान पूरनपुर उनकी पत्नी, मुलायम सिंह यादव आदि सपा नेताओं ने जनसंपर्क किया