रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
आखिरकार धनघटा विधान सभा में विगत कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग ही गया। समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभाषा ने छड़ी निशान देखकर अलगू प्रसाद चौहान को विधान सभा चुनाव में भेज दिया।अब उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के गणेश चौहान बहुजन समाज पार्टी के संतोष बेलदार से होगा । बताते चलें कि समाजवादी पार्टी की टिकट की घोषणा न होने से कार्यकर्ताओं में जहां निराश का माहौल था वहीं भाजपा और बहुजन समाज पार्टी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही थी । समाजवादी के उम्मीदवार लगातार प्रदेश की राजधानी में अपना टिकट पक्का कराने के लिए लगे थे । इसी बीच नामांकन के 1 दिन पूर्व ओमप्रकाश राजभर द्वारा पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान को टिकट दे दिया । जिसकी घोषणा होने पर अन्य संभावित प्रत्याशियों ने पहुंच कर उन्हें बधाई दी और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों द्वारा बधाइयां मिलने का दौर शुरू हो गया । वही घनघटा विधानसभा जो बेलदार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है वहां तीनों प्रत्याशी बेलदार जाति के होने से लड़ाई रोचक होने के आसार दिख रहे हैं । लोगों को लगने लगा कि रोमांचकारी चुनाव देखने को मिल सकता है । दूरभाष पर पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने बताया कि शेष नेतृत्व और ओमप्रकाश राजभर द्वारा मुझ पर विश्वास जताया गया है उसके लिए मैं बधाई देता हूं आभार प्रकट करता हूं साथ ही साथ उन्होंने सभी साथियों से आशीर्वाद देने की अपील भी किया।