रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
महादेवा ऑडिटोरियम में समाजसेवी विकास वर्मा का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिलाधिकारी वह जिले के कर्मचारी, पत्रकार सहित उपस्थित तमाम लोगों ने विकास वर्मा को बधाई देते हुए उज्जवल वह लम्बी उम्र की कामना की। समाजसेवी ने कहा कि सुख दुःख में साथ देने वाले मित्रों को एक साथ देखकर मैं जीवन के बहुत खुशी का पल महसूस कर रहा हूँ।
विकास वर्मा ने माता पिता को धन्यवाद दिया और कहा कि माता-पिता के ही आशीर्वाद से दुनिया देख रहा हूं।हर उस मुकाम तक पहुंच रहा हूं इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट शुभकरन गौतम, कन्हैया वर्मा(जन सेवा केंद्र रामनगर),विवेक यादव,सचिन वर्मा, मुकेश मिश्रा रामजीत सोनू मोहित सागर अभिषेक सोनी रिंकू वर्मा पत्रकार सौरभ मिश्रा विवेक शुक्ला राहुल शुक्ला बृजेश रितेश सिंह अजय आर्टिस्ट अतुल वर्मा, पत्रकार रिंकू वर्मा ,पत्रकार अतिन मौर्य के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।