नगर पंचायत अध्यक्ष पद दावेदार मनीषा पासवान ने रामलीला मंच का किया उद्घाटन

घनश्याम त्रिपाठी संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिले के धनघटा तहसील अंतर्गत हैसर बाजार में चल रहे ऐतिहासिक रामलीला समारोह में पहुंचकर सपा नेत्री मनीषा पासवान ने सोमवार को शीश झुकाते हुए राम दरबार की आरती किया तो मौजूद श्रोताओं का आशीर्वाद लिया मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती पासवान ने कहा कि प्रभु श्री राम का अनुकरण करने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है रामचरितमानस एक ग्रंथ है ही नहीं जीवन का सार है रामलीला में जहां प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है तो वही मां सीता की पवित्रता भी दर्शाई गई है जो इस बात का प्रमाण है कि हमारा भारत देश नारी के मान सम्मानके बगैर समाज और देश का विकास नहीं हो सकता परिवार में अपने परिवार के सदस्यों के साथ त्याग और समर्पण तथा प्रेम का भाव प्रस्तुत करना ही असली रामराज्य की परिकल्पना है और यह तभी सार्थक होगी जब हम लालच त्याग करें दूसरे की मदद करें आम जनमानस से अपील करते हुए मनीषा पासवान ने कहा कि मैं विगत 15 सालों से क्षेत्र की सेवा कर रही हूं लेकिन क्षेत्र महिलाओं के सुख सुविधा से वंचित है जनता का आशीर्वाद मिला तो महिला को स्वाभिमान से जीने का मौका मिल सके इस दिशा में प्रयास किया जाएगा साथ ही साथ नगर पंचायत है सर धनघटा के समुचित विकास की भी रूपरेखा बनाकर उसको धरातल पर विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी इस दौरान भाल चंद अग्रहरि, टिंकू सैनी ,अजीत कुमार सुनील कुमार वकील साहब शरवन अग्रहरि ,बाल मुकुंद , सूर्य देव यादव , राम आज्ञा पहलवान, शिव कुमार उपाध्याय , राजेश कुमार, रवि कुमार , सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित के साथ साथ राम लीला मंचन के कुशल कला कार मौजूद रहे।